अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। आज समाजवादी पार्टी कार्यालय फतेहपुर में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर भगवान विश्वकर्मा जी की जयन्ती का आयोजन किया गया, तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एक गोष्ठी की गयी। जिसमें प्रदेश सचिव बाबा प्रेमनाथ विश्वकर्मा, जिला सचिव श्रीचन्द्र ने विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने किया, संचालन जिला महासचिव चौ0 मन्जर यार ने निभाई। गोष्ठी में मुख्य रूप से-पूर्व सांसद डा0 अशोक पटेल, राजकुमार मौर्या, दलजीत निषाद, बीरेन्द्र यादव, विपिन सिंह यादव, जालिम सिंह, सुरिजपाल रावत, संगीतराज पासी, हीरालाल साहू गगादीन बाजपेई, रईंस अहमद,कामता प्रसाद, अकील अहमद राजबाबू यादव, अनिल यादव, अयूब खान, मनोज सिंह यादव, शंकर निषाद, फूल सिंह मौर्या, धीरेन्द्र मौर्य, रौनक पासी, शिवधेश मौर्या, निर्मय सिंह, शिवम सिंह, राम सिंह अब्दुल मजीद, आदि लोग उपस्थित रहे।
