बदलता स्वरूप फतेहपुर। आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अवतरण दिवस पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें हमारे बीच प्रभारी मंत्री अजीत पाल, जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, पूर्व सांसद दीदी साध्वी निरंजन ज्योति एवं तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित रहे और हमारे युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा रक्तदान करने में प्रमुख भूमिका निभाई। प्रशांत तिवारी व अन्य पदाधिकारियो ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को यादगार बनाया। फतेहपुर जनपद के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं तमाम अधिकारीगड़ भी मौजूद थे पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा आशीष मिश्रा संजय मोदनवाल समाजसेवी गुरमीत सिंह एवं तमाम भाजपा के कार्यकर्ता लोग वहां मौजूद थे।
