57वीं राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में हिसार बना ओवरऑल चैंपियन
68वीं नेशनल गेम्स के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन
कमल हंदूजा
बदलता स्वरूप हरियाणा हिसार। एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल, सिसाय ने 57वीं राज्य स्तरीय स्कूल तलवारबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 60 पदक जीतकर हिसार का नाम रोशन किया है। लड़कों और लड़कियों की टीमों ने रेवाड़ी और फरीदाबाद में आयोजित प्रतियोगिताओं में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर हिसार को ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव दिलाया।
रेवाड़ी में 10 से 12 तारीख के बीच आयोजित प्रतियोगिता में लड़कों की टीम ने 36 पदक अपने नाम किए, जिसमें स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक शामिल हैं। वहीं, 14 से 16 तारीख के बीच फरीदाबाद में आयोजित प्रतियोगिता में लड़कियों की टीम ने 24 पदक जीते, जिससे स्कूल की उपलब्धियों में और वृद्धि हुई। यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत, प्रशिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन और स्कूल की खेल सुविधाओं के परिणामस्वरूप मिली है।
स्कूल के प्राचार्य प्रवीण सिंह ने छात्रों की इस उपलब्धि पर गहरा गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह न केवल खेल के क्षेत्र में हमारी सफलता को दर्शाता है, बल्कि शैक्षणिक विकास और बच्चों के समग्र विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।” प्राचार्य ने आगे कहा कि यह उपलब्धि छात्रों के कठिन परिश्रम और स्कूल के खेल एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों में उत्कृष्टता के प्रति समर्पण का परिणाम है।
स्कूल के डायरेक्टर बलवान सिंह ने इस मौके पर कहा, “हमारे छात्रों ने जिस तरह से राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन दिखाया है, वह न केवल स्कूल के लिए गर्व की बात है बल्कि पूरे जिले के लिए सम्मान की बात है। यह जीत हमारे प्रशिक्षकों और छात्रों की टीमवर्क और मेहनत का नतीजा है।”
स्पोर्ट्स डायरेक्टर संदीप सिंह ने भी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा, “हमारे प्रशिक्षकों और छात्रों ने जो तैयारी और अनुशासन दिखाया है, वह अद्वितीय है। हमारा लक्ष्य न केवल खिलाड़ियों को खेल में प्रशिक्षित करना है, बल्कि उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सफल बनाना है।”
इसके अलावा, 68वीं स्कूली नेशनल गेम्स के लिए एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल के 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जो अब राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे। लड़कों की टीम से विनय, रोनित, मोहित, रोहित, शौर्य, उज्जवल, और नकुल का चयन हुआ है, जबकि लड़कियों की टीम से मंजू, पलक, तमन्ना, सारिका, संजू, आंचल, श्रेया और आंचल को चुना गया है।
सारिका की माता, अंजू देवी ने कहा, “हमारे बच्चे ने जो उपलब्धि हासिल की है, हमें उस पर गर्व है। हम स्कूल और कोच का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने बच्चों का इस मुकाम तक पहुंचने में साथ दिया।”
सभी चयनित खिलाड़ी अब 68वीं नेशनल गेम्स में हरियाणा का नाम रोशन करने के लिए कड़ी तैयारी कर रहे हैं, और यह उम्मीद है कि वे राज्य और स्कूल के लिए और अधिक गौरव अर्जित करेंगे।