बाइक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। निरंतर बाइक चोरों की धर पकड़ जारी है, जिस क्रम में आज बाइक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और उनके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामराज मौर्या पुत्र रक्षाराम मौर्या नि0 बरा निजाम पोस्ट पुरैना बाजार जनपद बहराइच द्वारा थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी की दिनांक 13.09.2024 को मै अपने परिवार के ईलाज हेतु जिला अस्पताल गोण्डा आया था, वही से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल चोरी कर लिया गया है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज थाना को0 नगर पुलिस द्वारा 02 आरोपी भोलेनाथ प्रजापति व राजू को स्टेशन रोड से रानीजोत जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 अदद सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया। चोरों को गिरफ्तार करने में उ0नि0 बृह्मनन्द सिंह, उ0नि0 विपुल कुमार पाण्डेय, का0 प्रभाकर यादव, का0 संदीप कुमार शामिल रहे।