कमल हंदूजा
हरियाणा, हिसार। हरियाणा विधानसभा के मद्देनजर इनैलो बसपा के बरवाला से गठबंधन प्रत्याशी संजना सातरोड बरवाला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अपने अनेकों कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार में लगी हुई है। इनको मिल रहे विशाल समर्थन को देखते हुए विरोधी दलों की चिंता बढ़ती जा रही हैं। वे चुनाव प्रचार हेतु जब ग्राम डाबड़ा एवं मिरकां में पहुंची तो ग्रामवासियों ने फूल मालाएं पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया एवं ग्राम की 36 बिरादरी ने अपना समर्थन सौंपा। अनेकों स्थानों पर जलपान के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए एवं ग्रामवासियों ने बताया की बरवाला हल्के विकास में पीछे रहा है जिसे संजना सातरोड अन्य हलकों के लिए एक कुशल आदर्श बनाने का कार्य करेगी।ग्रामवासियों के अपार समर्थन एवं आशीर्वाद को देखते हुए इनैलो बसपा गठबंधन प्रत्याशी संजना सातरोड ने सभी ग्रामवासियों का अभिनंदन किया। पत्रकारों से रूबरू होते हुए इनैलो बसपा गठबंधन प्रत्याशी संजना सातरोड ने बताया की हमारा हल्का विकास में बहुत पीछे रह गया,हर ग्राम में सड़के गढ़ों से भरी हुई है। बरवाला की जनता के बीच में रहकर हर समस्या का निपटान करना मुख्य उद्देश्य रहेगा ताकि बरवाला हल्का की जनता सभी सरकारी सुख सुविधाएं प्राप्त कर सके। हरियाणा में अनेकों सरकार बनी पर अब भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने का समय आया है। हर व्यक्ति कागज उठाए दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। सरकारी स्कूल में अध्यापक नही है न ही हस्पतालों में चिकित्सक है जिस से बरवाला की जनता को मूलभूत सुविधाओं का अभाव है पर जल्द ही बरवाला प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। इस मौके पर अनेकों उपस्थित कार्यकर्ता एवं इनैलो एवं बसपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।