अयोध्या धाम के अशर्फी भवन चौराहा पर भगवान विश्वकर्मा का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री विश्वकर्मा सेवा समिति तत्वाधान में अयोध्याधाम के अशर्फी भवन चाैराहा पर भगवान विश्वकर्मा का जन्माेत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम अशर्फी भवन चाैराहे पर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में सुबह विश्वकर्मा देव का पूजन-अर्चन कर आरती उतारी। उसके बाद हवन का कार्यक्रम हुआ। तत्पश्चात उपस्थित जनाें काे भगवान विश्‍वकर्मा के जयंती समारोह का प्रसाद वितरित किया गया। रात्रि आठ बजे जवाबी बिरहा का कार्यक्रम हुआ, जिसमें राकेश यादव काेटसराय घराना कल्लू मंगल और मनाेज यादव मसकनवां गाेंडा घराना गुरु मक्का ने अपनी-अपनी प्रस्तुति से समाराेह की समा बांध दी। इससे श्राेतागण मंत्रमुग्ध हो गए। बिरहा गायकाें ने जवाबी बिरहा से महाेत्सव में चार-चांद लगा दिया। समिति द्वारा कलाकाराें काे पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा सेवा समिति के अध्यक्ष सालिकराम सागर ने बताया कि अशर्फी भवन चाैराहा पर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा देव का जयंती समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें प्रथम दिन हवन-पूजन और जवाबी बिरहा का कार्यक्रम हुआ। दूसरे दिन जवाबी कीर्तन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के क्रम में कलाकार सचदेवा शरारती कानपुर एवं केशव जिद्दी नानपारा बहराइच ने जवाबी कीर्तन किया। गुरूवार को छाेटे बच्चों के भंडारे संग जन्माेत्सव समारोह का समापन हाे जायेगा। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा सेवा समिति के तत्वाधान में पिछले कई वर्षों से भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह मनाया जा रहा। यह समारोह का 40वां वर्ष था। जिस पर धार्मिक अनुष्ठान समेत अन्य कार्यक्रम संपन्न हाे रहे हैं। इस अवसर पर घनश्याम पहलवान, राजेश कुमार, जेई अरविंद कुमार, रामबाबू, रामचरन उर्फ पप्पू, रवींद्र कुमार विश्वकर्मा, सुभाष खलीफा, बेचूलाल घरजाेड़े, संजय मिस्त्री, अशाेक कुमार शिल्पकार, विश्राम, किशन साेनकर, रमेश विश्वकर्मा, रामकृष्ण माैर्य, छाेटेलाल राज, देवीप्रसाद शेखर, राधे, राजेश पेंटर, महेश, कैलाश, मनीराम, नंदकिशोर, हनुमान प्रसाद, राजकुमार, प्रहलाद, सज्जन कुमार, धर्मराज पेंटर, श्रीराम, नंदलाल, रामसमुझ आदि उपस्थित रहे।