भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बोले सभी कार्यकर्ता सरकार की
योजनाओं को घर-घर पहुंचाएं
विश्वनाथ शुक्ला
बदलता स्वरूप। अयोध्या देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अयोध्या के मिल्कीपुर तहसील के तीनों ब्लाकों में 54 लाभार्थियों कों प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपी गई। अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह के अध्यक्षता में 37 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंप गई, वही मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर 10 तथा हैरिंग्टनगंज ब्लॉक मुख्यालय पर 7 लाभार्थियों को आवास की चाबी दी गई।आवास की चाभी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे लाभार्थियों ने बताया कि हमें रहने के लिए आवास नहीं था, मुझे आवास मिला और आज चाबी भी मिल गयी हमारा परिवार बहुत खुश है। लाभार्थियों ने कहा कि प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद आज उनका जन्मदिन है, हम सभी लाभार्थियों की तरफ से प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा है।जो भी योजनाएं हैं उसका लाभ पात्र परिवारों को ईमानदारी से दिया जा, हमारी सरकार में आवास, शौचालय, पेंशन, मुक्त राशन, किसान सम्मान निधि, सभी पात्रों को मिल रहे हैं।भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह रानू ने कहा कि सरकार गांव गांव चौपाल लगा रही है, घर-घर कर्मचारी जाकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।वहीं सपा सरकार में पिछड़ा वर्ग के नाम पर केवल एक ही जाति के लोगों की भर्ती होती थी। भाजपा में सभी के विकास के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं और कोई भेदभाव नहीं है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश की चिंता थी इसलिए कोरोना महामारी के समय पिता के निधन होने पर भी प्रदेश को छोड़कर नहीं गए।सभी कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाएं, जिससे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी वंचित न रहे। इस मौके पर एडीओ आईएसबी संपूर्णानंद तिवारी, मोहित दूबे शंकर प्रसाद मिश्रा समेत लाभार्थी मौजूद रहे।