महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। राम मंदिर के सामने उडुपी एक्सप्रेस का दूसरा होटल उडुपी टू मुंबई के उद्घाटन में पहुंचे अयोध्या प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही। मंदिर के ओनर ने बताया यह उनका दूसरा होटल है पहले होटल का अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद उडुपी एक्सप्रेस रेस्टोरेंट के बगल ही उडुपी टू मुंबई का होटल भी खोला गया। जिसमें 26 रूम बने हुए हैं और वहां पर भोजन की भी व्यवस्था रहेगी।
