अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में हुए कार्यों का विवरण बताया कि हमारे कार्यकारिणी के द्वारा इतने अल्प समय में बाबू राम किंकर सिंह मेमोरियल हाल का पूर्ण रूप से सुन्दरीकरण एवं वातानुकूलित सभागार कराया गया। सिविल न्यायालय के परिसर एवं कलेक्ट्रेट परिसर के अधिवक्ताओं के चैम्बर एवं रोडों का रंग रोगन कराया गया तथा 75 चैम्बर्स का निर्माण कराया गया, पूरे वर्ष पूर्ण रूप से साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया पुरानी तहसील (उपनिबंधक कार्यालय) का भी पूर्ण रूप से रंगरोगन कराया गया, बाबू राम किंकर सिंह मेमोरियल हाल के पीछे शानदार वाशरूम का निर्माण कराया गया, जरूरतमंद अधिवक्ताओं को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी गयी कार्यकाल की सम्पूर्ण अवधि में मृतक आश्रितों को 25,000-25,000 रूपया प्रति आश्रित को आर्थिक सहायता प्रदान की गयी सिविल न्यायालय के परिसर एवं कलेक्ट्रेट परिसर में 45 नये पंखे एवं परिसर में नये बिजली के तारों का उचित संचालन हेतु व्यवस्था की गयी पीने के शुद्ध जल हेतु आ०रो० की व्यवस्था की गयी 15 अगस्त एवं 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व को पूर्ण रूप से धूमधाम से मनाया गया तथा पूरे परिसर को तिरंगा मय किया गया महापुरूषों की जयन्ती एवं अधिवक्ता दिवस को भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, वरिष्ठ अधिवक्ता, पूर्व महामंत्री एवं अध्यक्षों का सम्मान समारोह अयोजित किया गया एवं जनपद में विधि व्यवसाय में रहते हुये अपनी सेवांये दे चुके दिवंगत अधिवक्ताओं की स्मृति, में बाबू राम किंकर सिंह मेमोरियल हाल में छायाचित्र लगवाये गये साथ ही परिसर में सफाई करने वाले कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया, प्रत्येक सफाई कर्मी का वेतन भी बढ़ा कर दिया गया तथा कुछ सफाई कर्मियों की संख्या बढाई गयी व स्थायी रूप से सम्पूर्ण परिसर की बिजली व्यवस्था देखने हेतु नियुक्ति की गयी जिसने सुचारू रूप से अपनी सेवाएँ दी। उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों के साथ साथ वादकारियों के हितों को दृष्टिगत रखते हुये सम्पूर्ण कार्यकाल में एक दिन की भी हडताल नहीं की गयी पूरे प्रदेश में जनपद पहला जिला घोषित हुआ है जिसमें एक दिन की भी हडताल नहीं की गयी है। 22/09/2024 से 23/10/2024 तक सदस्यता, 28/10/2024 को अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन, 29/10/2024 30/10/2024 को अन्तिम सूची में आपत्ति, 01/11/2024 को दीपावली त्योहार, दिनाँक 05/11/2024 आपत्तियों का निस्तारण दिनाँक 06/11/2024 अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन दिनॉक 07/11/2024 व 08/11/2024 को नामांकन दिनॉक 11/11/2024 को नामांकन पत्रों की जाँच दिनॉक 13/11/2024 को पर्चा वापसी दिनॉक 13/11/2024 अन्तिम प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन दिनॉक 28/11/2024 मतदात दिनाँक 29/11/2024 मतगढना प्रति मेम्बर 20/- रूपया प्रति व्यक्ति जमा करके अपनी सदस्यता सूची में नाम दर्ज करायें। चुनाव घोषित शपथ वाले दिन ही होना था किन्तु डिस्ट्रिक्ट बार एशोसिएसन के महामंत्री बचानी लाल के पुत्र आदित्य एडवोकेट उर्फ सोनू की ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण तेरह दिन बाद चुनाव घोषित किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश वर्मा महामंत्री बचानी लाल, आशीष गौड एडवोकेट पूर्व महामंत्री बुद्ध प्रकाश, प्रेम प्रकाश पांडे एवं अन्य अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal