श्री गणेश विसर्जन पर श्रद्धालुओं की नम हो गयी आंखें, बोले बप्पा फिर आना

अतुल श्रीवास्तव
बदलता स्वरूप गोण्डा। उपरहितनपुरवा जिला चिकित्सालय के सामने गली में स्थित आवास इंजीनियर दिलीप कुमार श्रीवास्तव के यहां भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई जहाँ धूमधाम से भजन कीर्तन भोग इत्यादि होता रहा तत्यपश्चात विशाल कीर्तन व विशाल भंडारे का हुआ आयोजन। श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय मां खैरा भवानी मंदिर के सरोवर मे किया गया। विसर्जन से पहले भक्तो ने उतारी आरती जिस समय अनिल श्रीवास्तव, प्रवीण, अरविंद, वैभव, विक्की, सुखबीर सिंह, अविनाश, प्रकाश, बबिता, मिथलेश, विनोद श्रीवास्तव, प्रतिमा शुक्ला, संध्या, मधु, मिथिलेश, तान्या, पूनम, मोना, बबिता, अंजू, रीना, मिली, किरण के साथ ही सुमन लता मौजूद रही सभी की आंखें बप्पा की विदाई करते आंखें नम हो गयी। बप्पा के विसर्जन पर नम आखे देख मोना, प्रतिभा व मिली ने अगले बरस तू जल्दी आना के गीत गाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। श्री गणेश चतुर्थी के पंचम दिवस पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने छोटी छोटे गणपति बप्पा की मूर्ति बनाकर प्रतिभाग मे लिया हिस्सा जिन्हें गोपाल विला की नीलम श्रीवास्तव व प्रतिभा श्रीवास्तव ने उपहार देकर किया सम्मानित सम्मान पाकर बच्चे खुशियों से झूम उठे प्रतिभागी बच्चे।