एसएसबी ने अवैध 128 पैकेट देशी पान मसाले के साथ एक तस्कर को दबोचा

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में 62वीं वाहिनीं भिनगा के कमाण्डेन्ट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के दिशा निर्देशन में 18 सितंबर को सीमा चौकी ककरदरी के निरीक्षक मनीष कुमार चौधरी के साथ 03 जवानो की पेट्रोलिंग पार्टी गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति सीमा स्तम्भ संख्या 640/09 के पास से मोटर साईकिल से आरडी स्वादिष्ट सुपारी के पाउच की बोरी भारत से नेपाल ले जाने वाला है इसके पश्चात गश्त टीम ने जल्द से जल्द सीमा स्तम्भ संख्या 640/09 के लिए रवाना हुई,तभी सीमा स्तम्भ पर पहुँचते ही जवानों ने देखा की एक व्यक्ति साईकिल पर बोरी रखकर भारत से नेपाल जा रहा है,जिसे रोककर तलाशी ली गई तो उसमे से 128 पैकेट आरडी स्वादिष्ट सुपारी बरामद की गई। वहीं पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम इशरत अली मुकेरी पिता मुबारक अली (32) ग्राम व पोस्ट-गंगापुर जिला बांके नेपाल बताया है। इसके बाद कागजी कार्यवाही पूर्ण कर जब्त 128 पैकेट आरडी स्वादिष्ट सुपारी एवं मोटर साईकिल को अग्रिम कार्यवाही हेतु सीमा शुल्क कार्यालय बहराईच को सुपुर्द कर दिया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मनीष कुमार चौधरी के साथ आरक्षी दीपक तिवारी, प्रशांत कुमार सिंह एवं अतुल प्रताप सिंह शामिल रहे।