इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के मुख्य नहर मे सोमवार को भैंस को पानी पिलाने के दौरान नहर मे डूबी महिला का शव तीसरे दिन घटना स्थल से ढाई किलोमीटर दूर सरयू नहर के गेट पर बरामद हुआ।
जानकारी के मुताबिक हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुरबस्ती के मजरा बालकराम पुरवा निवासनी गोमती (40) पत्नी राजेश कुमार सोमवार दोपहर को गाँव के ही पास में स्थित सरयू मुख्य नहर पर मवेशी चराने गयी थी और वहीं नहर मे भैंस को पानी पिलाने लगी, तभी भैंस द्वारा रस्सी खींचने से महिला गहरे पानी मे जाकर डूब गयी।आसपास के लोगो ने देखकर शोर मचाया तो मौके पर काफ़ी लोग आ गए और पुलिस को सूचना दी, पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सोमवार शाम तक तलाश कराई। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी, मंगलवार को फ्लड पीएसी की टीम पहुंची फिर नहर मे रेसक्यू चलाकर रबरबोट के सहारे महिला की तलाश की, देर शाम तक भी कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार के तड़के सुबह घटना स्थल से ढाई किलोमीटर दूर थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के ही भेसरी गाँव के पास सरयू नहर के गेट पर एक शव उतराता दिखाई दिया। जिसपर स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दीं। मौके पर दलबल के साथ पहुँचे थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय,उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने शव को नहर से बाहर निकलवा कर उसकी शिनाख्त बालकराम पुरवा निवासी गोमती के रूप मे हुयी। पुलिस ने ग्राम प्रधान और परिजनों के मौजूदगी मे आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।