एसएसबी द्वारा पेड़ माँ के नाम और विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम आयोजित

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कमाण्डेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के दिशा-निर्देश पर मंगलवार को एफ कम्पनी ककरदरी में पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना था। निरीक्षक सामान्य मनीष कुमार चौधरी की देखरेख में इस कार्यक्रम का संचालन किया गया, जिसमें एसएसबी कैंप में बालकर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर पौधारोपण किया। पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत एसएसबी कर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने एसएसबी कैंप में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। इस पहल का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को संरक्षित करना था, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाना भी था कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पेड़ों के महत्व को समझना चाहिए। मनीष कुमार चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में एसएसबी कर्मियों के साथ-साथ बालकर्मियों और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अलावा एफ कम्पनी ककरदरी में विश्वकर्मा भगवान की पूजा का आयोजन भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विश्वकर्मा भगवान को निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है और यह पूजा विशेष रूप से इंजीनियरों, कारीगरों, और मशीनरी से जुड़े लोगों द्वारा की जाती है। इस अवसर पर एसएसबी के जवानों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की और उनकी कृपा से सदैव सुरक्षित और सफल रहने की कामना की। इस दौरान कार्यक्रम में एसएसबी के 03 अधीनस्थ अधिकारियों के साथ 17 अन्य कर्मियों ने हिस्सा लिया। साथ ही स्थानीय समुदाय की भागीदारी भी देखने को मिली, जिसमें 10 ग्रामीणों ने इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लिया।