नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। परमिट से अधिक पेड़ कटने की सूचना पर रेंजर ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जिसमें जांच के बाद विधिक कार्यवाही शुरू की।
जानकारी के अनुसार हरदत्तनगर गिरन्ट वन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगदहा में साधन सहकारी समिति (कॉपरेटिव) के पीछे स्थित फरफंद अली की आग तथा सागौन की बाग है। जिसको ठेकेदार द्वारा खरीदा गया था और वहीं ठेकेदार ने 16 पेड़ की परमिट लेकर कटान शुरू कर दी। जबकि बाग में दो दर्जन से अधिक पेड़ मौजूद हैं। वहीं ठेकेदार द्वारा 16 पेड़ की परमिट के सहारे आम व सागौन के अधिक पेड़ को काटकर धराशाई कर दिया गया। जिसकी सूचना रविवार रात रेंजर राम मिलन को होते ही मौके पर पहुंचकर कटान को रोक दिया गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली,कुल्हाड़ी, आरा इत्यादि को कब्जे में लेकर सोमवार सुबह वन दरोगा को भेजकर जांच कराकर विधिक कार्यवाही की।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal