वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेलसर, गोंडा। विकासखंड बेलसर क्षेत्र के डिडिसिया खुर्द में जलवायु स्मार्ट कृषि कार्यक्रम के तहत उमंग द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृहद वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य बेलसर रविंद्र कुमार पांडेय, समाजसेवी अशोक पांडेय एवं ग्राम प्रधान जगन्नाथ पाठक ने पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिला बागवानी विभाग, जल उपयोग कर्ता समूह, डब्ल्यू यू जी की सदस्यों सहित प्रमुख हित धारकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। जिला पंचायत सदस्य रविंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि इस सहयोगात्मक प्रयास का उद्देश्य पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ाना तथा स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार करना है और क्षेत्र में जलवायु लचीली कृषि प्रथाओं का समर्थन करना है। इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।