मनकापुर-गोण्डा। थाना क्षेत्र के हथनीखास भोपतपुर गांव के रहने वाले एक छात्र की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी गयी। शव गांव से कुछ ही दूरी पर गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। बुधवार की देर रात पुलिस ने उसका शव बरामद किया। मामले में युवती के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उन्होने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छपिया थाना क्षेत्र के हथनीखास भोपतपुर गांव के रहने वाले संदीप कनौजिया 19 वर्ष मसकनवा बाजार स्थित गायत्री महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। संदीप 14 सितंबर की रात अचानक लापता हो गया था। परिवार के लोगों ने छपिया थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी, पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। जांच पड़ताल के दौरान थाना क्षेत्र के तेजपुर सोखाजोत गांव की रहने वाली एक युवती से उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी सामने आई। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने युवती और उसके माता पिता व भाई को हिरासत में लेकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होने संदीप की हत्या की बात कबूल कर ली। उनकी निशानदेही पर छपिया पुलिस ने बुधवार की देर रात छात्र संदीप का शव गन्ने के खेत से बरामद कर लिया। वहीं संदीप के हत्या की खबर उसके घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिवार वालों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक छात्रा के पिता रामबहोर कनौजिया ने कहा कि 14 सितंबर रात से मेरा लड़का लापता था मैं थाने पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन बुधवार देर रात को बेटे की मौत की सूचना पुलिस से मिली, पुलिस मुझे गाड़ी पर बैठा कर घटनास्थल पर ले गए तो पहचान किया मेरा लड़का संदीप था। मेरा लड़का और वह लड़की एक नेटवर्किंग कंपनी में काम करते थे दोनों साथ में कहीं जाना पड़ता था तो आया जाया करते थे। मेरा पुलिस से यही मांग है कि हत्यारो को कड़ी से कड़ी सजा मिले। वहीं मृतक छात्र की मां मैंना देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। छात्र दो भाई दो बहन थे, भाइयों बहनों में सबसे छोटा था।
छपिया थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि मामले में मृतक के पिता राम बहोर कनौजिया की तहरीर पर युवती व उसके माता पिता के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गयी है। कार्यवाही चल रही है जल्द से जल्द गिरफ्तार करके न्यायालय रवाना किया जाएगा।
