चोरी की मोटरसाईकिल व छः घरेलू सिलेंडर बरामद
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना को० मनकापुर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण कर घटना कारित करने वाले चोर सुमित पाण्डेय पुत्र विजय कुमार पाण्डेय नि० मरौचा थाना को० मनकापुर जनपद गोण्डा को मनकापुर आई०टी०आई० के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 मोटरसाईकिल व निशानदेही से 06 चोरी के घरेलू गैस सिलेण्डर बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार रिजवान पुत्र अब्दुल रूऊफ नि० मोहल्ला जवाहर नगर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना मनकापुर में लिखित तहरीर दी गयी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर से गैस सिलेण्डरों को चोरी कर लिया गया है। वादी की तहरीर पर थाना मनकापुर में अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना उ०नि० उमेश सिंह द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान सी०सी०टी०वी० कैमरों की मदद से आरोपी अभियुक्त सुमित पाण्डेय को आज मनकापुर पुलिस द्वारा मनकापुर आई०टी०आई० के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 कूटरचित नम्बर प्लेट की मोटरसाईकिल व निशानदेही से 06 चोरी के घरेलू गैस सिलेण्डरों को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मनकापुर पुलिस द्वारा अग्रिम वैद्यानिक कार्यवाही की गयी।