गोंडा। अध्यक्ष नगरपालिका परिषद गोण्डा उज्मा राशिद की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन पर एक बैठक नगर पालिका के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में चेयरपर्सन उज़मा राशिद व अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने समस्त वार्ड के सफाई नायक व सफाई कर्मियों को कड़े लहजे में निर्देशित किया कि इस अभियान में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मी अपने-अपने वार्डों को स्वच्छ एवं साफ रखें जल निकासी के अवरोध को समाप्त करें वार्ड के मोहल्लों का रोस्टर बनाकर पूरी टीम के साथ सफाई अभियान चलाएं।
