गोण्डा। नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप आयुक्त अरविन्द प्रकाश थे। प्रशिक्षण मे सहायक आयुक्त अशोक कुमार, अपर जिला सहकारी अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी भी उपस्थित थे। इफ्को लखनऊ से मुख्य प्रबंधक कृषि सेवाएं डॉक्टर जी पी तिवारी ने भाग लिया। उपस्थित अधिकारीगण का स्वागत अभिनंदन कर कार्यक्रम का शुरुवात किया गया, डॉक्टर डी के सिंह मुख्य प्रबंधक गोंडा इफको द्वारा नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी सागरिका तरल के छिड़काव विधि, ड्रोन का उपयोग कराने, पावर स्प्रेयर की उपलब्धता, उत्पाद का मार्जिन, डेमो लगवाने आदि के बारे में बताया गया। सहायक आयुक्त अशोक कुमार द्वारा समसामायिक इफको के उत्पादो के बारे मे तथा समितियो को स्वावलम्बी बनाने हेतु ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय के लिये प्रेरित किया गया। डॉक्टर जी पी तिवारी द्वारा इफको द्वारा नैनो यूरिया प्लस के लाभ, प्रयोग विधि, सावधानियां के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया और नैनो उर्वरको को प्रयोग कराने पर जोर दिया गया। उप आयुक्त सहकरिता द्वारा इफको के उत्पादों की विश्वनीयता, नैनो उर्वरक का कृषकों के खेत पर प्रयोग कराने, सहकारी समितियो के विकास हेतु बताया गया। पादप कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा जैविक कृषि, भविष्य के उर्वरक और कृषि विभाग की योजनाओ के बारे में बताया गया , जिला सहकारी संघ के सचिव दीपक मिश्रा ने भी सभी को बताया कि सभी इन उर्वर्को के प्रभाव का आकलन् मेरे फार्म पर आकर कर सकते है। अधिकारियों की उपस्थिति में प्रांगण में ही स्थित प्रक्षेत्र में ड्रोन से धान, गेहूं की फसल मे नैनो उर्वर्को के प्रयोग का सजीव प्रदर्शन कराया गया, बेहतर कार्य कर रहे सचिवों को सम्मानित भी किया गया।
