अमित शरण बॉबी
फतेहपुर। जनपद वाराणसी के थाना खागा क्षेत्र अंतर्गत एक होटल के पास खड़े एक 14 चक्के की ट्रक से चावल चोरी कर लिया गया, जिसकी सूचना ट्रक चालक द्वारा थाना खागा पर दी गई, लेकिन पुलिस द्वारा टालमटोल की जा रही है कार्यवाही शून्य है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद फतेहपुर के थाना राधानगर भटपुरवा निवासी राजा पुत्र रमेश सिंह गाडी चलाने का काम करता है और वर्तमान में चौदह चक्का ट्रक का चालक है। पीड़ित अपनी गाडी में सोनीपत, हरियाणा से दावत कम्पनी का चावल लोड करके 15 सितंबर 2024 को बनारस के लिए निकला था। गाडी में 825 बैग चावल लदा हुआ था। 17 सितंबर 2024 दिन मंगलवार की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे पीड़ित की गाड़ी का एक टॉयर पंचर हो गया तो पंचर बनवाने के लिए गाड़ी लेकर रात्रि करीब नौ बजे खागा कोतवाली क्षेत्र के होटल राज दरबार सुजानीपुर के पास पहुंचा, इस दौरान यहां पर स्थित पंचर की दुकान बंद हो चुकी थी। इस दौरान पीड़ित ने गाडी होटल के सामने खड़ी कर दी तो वहां मौजूद शिवम जो होटल मालिक का लड़का है, उसने मेरी गाडी को होटल के सामने से हटाकर कुछ दूर खड़ा करा दिया। शिवम ने कहा कि गाडी आप मेरे हिसाब से लगा लो, यहां चौकीदार तैनात रहता है और 20 रुपए लेता है और पूरी रात गाड़ी की सुरुक्षा करता है और आपकी गाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी मेरी गारंटी है। पीड़ित ने शिवम के कहने के अनुसार गाडी ऐसी जगह खड़ी कर दी जो होटल से दिख नहीं रही थी। रात्रि करीब एक-डेढ़ बजे पीड़ित जगता रहा और फिर सो गया। पीड़ित भोर में करीब साढ़े तीन बजे उठा और गाडी की तरफ आया तो पता चला तो गाडी की तिरपाल कटा हुआ है। पीड़ित ने तुरंत गाड़ी में चढ़कर चेक किया पता चला कि अंदर से चावल की कुछ पैकेट गायब है। तो तुरंत 112 नम्बर पर सूचना दी और शिवम को खोजा तो वह मुझे नहीं मिला। पीड़ित ने तुरंत होटल मालिक व गाड़ी मालिक को सूचना दी। सुबह जब शिवम आया तो होटल मालिक ने उसे तुरंत वहां से भगा दिया और होटल काम करने वाले सतोष नाम के व्यक्ति ने बताया कि रात्रि में करीब तीन बजे आपके ट्रक के पीछे पिकअप गाडी खडी थी और कुछ देर बाद निकल गई थी। मेरे पूछने पर संतोष ने गाडी का नंबर नहीं बताया लेकिन इतना कहा कि तिरपाल चाकू से नहीं बल्कि ब्लेड से काटा गया है। जांच के बाद पता चला कि मेरे ट्रक से कुल 20 बोरी व 41 कार्टून चावल चोरी हुआ है। पीड़ित को यकीन है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे ट्रक का तिरपाल काटकर 20 बोरी व 41 ट्रेन चावल चोरी कर लिया गया है।
