अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। सविता उत्थान समिति के अध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं सभासद द्वारा नगर पालिका परिषद द्वारा प्रस्तावित चौराहे का आज मौका मुआयना हुआ। जिसमें जगनायक कर्पूरी ठाकुर चौराहा के निर्माण हेतु नगर पालिका परिषद द्वारा बनना तय हुआ है जो कि निकट डाक बंगला के समीप है इस अवसर पर शिव प्रसाद, शंकर लाल, राजल सेन, संजय सिंह, विनय तिवारी सभासद, संजय लाल सभासद, आतिश पासवान सभासद ,ऋतिक पाल सभासद और सविता समाज के लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal