महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में जनरल ई0डी0पी0 के अंतर्गत मेंहदी नेल आर्ट एवं टैटू मेकिंग कार्यक्रम का समापन आर सेटी अयोध्या द्वारा मेंहदी , नेल आर्ट एवं टैटू मेकिंग का 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जो 06 सितंबर 2024 से 19 सितंबर 2024 तक चलाया गया जिसका मूल्यांकन दिनांक 18 सितंबर 2024 को हुआ l जिसमे राज्य नियंत्रक आर-सेटी (A&QA)उत्तर प्रदेश श्रीमती अनुपमा सिंह, तथा संस्था के निदेशक श्री अविनाश किशोर एवं संस्था के समस्त सदस्य उपस्थित रहे l इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों को आज प्रमाणपत्र वितरण किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी ।
