महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्री राम जन्मभूमि के पीछे रामकोट के अहिराना मोहल्ले कुछ परिवारों के गिराए गए घरों को प्रशासन द्वारा आश्वासन के बाद भी मुआवजा और मकान न मिलने के कारण परिवार आज भी दर-दर भटकने पर मजबूर है, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट के अनुसार उन्होंने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को अवगत कराया है कि इन परिवारों को प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद मकान और मुआवजा नहीं दिया गया, उन्होंने प्रधानमंत्री से सहानभूति पूर्वक विचार करते हुए उन परिवारों को जमीन और आर्थिक मदद देने का सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए कहा है, जिससे उन गरीब परिवारों को संकट का सामना न करना पड़े।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal