साइकिल मोटरसाइकिल में भिड़ंत, तीन घायल

हिमांशु गुप्ता

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जमुनहा, श्रावस्ती।
इलाज कराने जा रहे युवक की मोटरसाइकिल सामने से आ रही साइकिल से भिड़ गए। जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीन लोग घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेवादा जमदार गांव के मजरा नेवादा गांव निवासी मुसाफिर अली (29) पुत्र अफसर अली जो अपनी मोटर साईकिल पर सवार होकर पत्नी जाकरून निशा (24) और डेढ़ वर्षीय अमन मोहम्मद को लेकर वीरगंज बाजार मे इलाज कराने को आ रहा था। कि तभी मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शिकारी कुट्टी के पास मल्हीपुर बैरियर चौराहा की ओर से आ रहे अज्ञात साईकिल चालक से मोटरसाइकिल से भिड़न्त हो गया। जिसमें मोटरर्साइकिल सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं साईकिल चालक साईकिल को लेकर मौक़े से फरार हो गया। जिनको स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में भर्ती कराया। जहां इलाज़ किया जा रहा है।