नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन, वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसके क्रम में दिनांक 18 सितंबर को पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने रिजर्व पुलिस लाइन्स भिनगा में स्वच्छता संबंधी आदतों को अपनाने, प्लास्टिक अपशिष्ट और कचरा प्रबंधन, तथा कचरा मुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान में पुलिस परिवार के सभी सदस्यों को निम्न बिंदुओं पर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया,जिससे वातावरण की शुद्धता के साथ स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा। इस अभियान में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों को व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से स्वच्छता बनाए रखने की महत्ता समझाई गई। प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया और इसके उचित प्रबंधन के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। वहीं कचरा प्रबंधन के तहत साफ-सफाई, पुनर्चक्रण और अपशिष्ट पदार्थों के सुरक्षित निपटान पर चर्चा की गई। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और परिसर के विभिन्न हिस्सों में स्वच्छता अभियान चलाया। सभी ने परिसर को स्वच्छ रखने के लिए सामूहिक संकल्प लिया और इस कार्यक्रम के तहत प्लास्टिक अपशिष्टों को हटाने और कचरा मुक्त वातावरण बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। अभियान के दौरान स्वच्छता कार्यों के वीडियोज़ और फोटोग्राफ्स भी संकलित किए गए, जिनका उपयोग कार्यक्रम की प्रभावशीलता को प्रदर्शित करने और आगे के कार्यक्रमों में सुधार हेतु किया जाएगा। इस कार्यक्रम की सफलता तभी साकार होगी जब सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों का योगदान होगा,यह अभियान 02 अक्टूबर 2024 तक चलता रहेगा, जिसमें अन्य कई स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।