रामजन्म तिवारी
बदलता स्वरूप गोण्डा। लखनऊ उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बसंतलाल गौतम एवं महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव की अगुवाई में राघवेंद्र तिवारी जिलाध्यक्ष गोंडा व प्रतिनिधि मंडल के साथ सरोजनी नगर लखनऊ के लोकप्रिय विधायक डॉ राजेश्वर सिंह से उनके आवास पर मुलाकात करते हुए मांगपत्र का ज्ञापन सौंपते हुए सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त कराए जाने की मांग की। संघ के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री ने बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति 2008 में हुई तब से ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं हो पायी है जबकि इस संबंध में अनेकों बार पदोन्नति की फाईल निदेशालय से शासन को उपलब्ध कराई जा चुकी है। इस पर विधायक ने संघ को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोगों की मांग हम आपके विभाग के प्रमुख सचिव के समक्ष रखेंगे और देखेंगे कि कहां दिक्कत है, यदि आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाएंगे और समस्या का निराकरण करानें का पूरा प्रयास करेंगे, आपकी मांग जायज है। इस पर संघ ने विधायक का आभार प्रकट किया। मुलाकात करनें वालों में मुख्य रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार, प्रदेश संगठनमंत्री डी०डी०चौहान, संप्रेक्षक अयोध्या प्रसाद, अमीर अहमद प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला संप्रेक्षक आईटी सेल प्रभारी, मनोज मिश्रा पूर्व जिला महामंत्री गोंडा, रामकिशन वाल्मीकि जिलाध्यक्ष लखनऊ, कुलदीप बाल्मीकि जिलाध्यक्ष कानपुर, रमेश भारती जिलाध्यक्ष गोरखपुर व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ विभिन्न जनपदों के जिला पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।