वाराणसी ने लहराया परचम, सहरानपुर रही उप विजेता
बदलता स्वरूप गोण्डा। पं०दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय सीनियर पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन के आखिरी दिन मुख्य अतिथि कमलेश चन्द्र बाजपेई अपर आयुक्त न्यायिक की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उन्होनें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित कर कहा कि खेल में प्रतिभाग करना बड़ी बात है, हार और जीत मायने नहीं रखती। उक्त अवसर पर उपक्रीड़ाधिकारी अशोक सोनकर, उ०प्र० कबड्डी संघ तकनीकी चैयरमैन सुरेश सिंह, जिला क्रीड़ा सचिव राजेश पाण्डेय, राजू सिंह ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर कबड्डी के विजेताओं का उत्साहवर्धन किया, कार्यक्रम के आयोजक उपक्रीड़ाधिकारी ने कार्यक्रम में समस्त उपस्थित अतिथियों आभार व्यक्त कर सभी का धन्यवाद ज्ञाप्ति किया। उक्त कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में सुरेश कुमार सिंह, रामपाल, अमित यादव, पी.के. पाण्डेय, अकरम, हूबलाल, संदीप कुमार, अनिल कुमार, रेखा सिंह, नितू गुप्ता, कमलेश सिंह, नरसिंह शर्मा रहें।
आज का क्वाटर फाइनल मैच सहारनपुर बनाम अलीगढ़ के मध्य हुआ जिसमें सहारनपुर (28-07) से विजयी रही, दूसरा मैच मेरठ बनाम गोरखपुर के मध्य जिसमें मेरठ (34-18) से विजयी रहीं, तीसरा मैच गोरखपुर बनाम लखनऊ़ के मध्य हुआ जिसमें लखनऊ (15-17) से विजयी रही, चैथा मैच देवीपाटन बनाम मिर्जापुर के मध्य हुआ जिसमें मिर्जापुर (17-19) से विजयी रहीं, सेमीफाइनल सहारनपुर बनाम मेरठ के मध्य हुआ जिसमे सहारनपुर (36-18) से विजयी रहीं, दूसरा मैच देवीपाटन बनाम वाराणसी के मध्य हुआ जिसमें वाराणसी (37-13) से विजयी रहीं।
फाइनल मैच सहारनपुर बनाम वाराणसी के मध्य हुआ जिसमें वाराणसी (37-36) से विजयी रहीं। उक्त अवसर पर शशी सिंह कबड्डी प्रशिक्षक, कु० निशा, प्रत्यूषराज, अभय तिवारी, मो० तौकीर, विशाल तिवारी, हरिओम जायसवाल समेत समस्त कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहें।
