बदलता स्वरूप गोंडा। थाना कोतवाली नगर अंतर्गत एक बाइक समेत दो शातिर अपराधी चोरी के मामले में नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं, जिनकी पुरानी हिस्ट्री सीट भी है। मिली जानकारी के अनुसार विकास कुमार पुत्र सूर्यनाथ निवासी ग्राम ढोढरा भैंसहा थाना खोराबार जिला गोरखपुर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी गई कि 02 सितंबर 2024 को तहसील में अपनी मोटरसाइकिल को खड़ा कर अपने कार्यालय में चले गए व शाम को घर जाने के लिए वापस आने पर मोटरसाइकिल प्राप्त नहीं हुई ,तथा अज्ञात चोर द्वारा मोटरसाइकिल चुरा लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी व चोरी गई मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया। आज थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा शातिर अभियुक्त दुर्गेश मिश्रा व पवन कुमार को रानीजोत के तरफ से स्टेशन रोड जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
अभियुक्त दुर्गेश मिश्रा पुत्र जगदीश प्रसाद मिश्रा निवासी सिंहपुर थाना कटराबाजार व पवन कुमार पुत्र जगराम गुप्ता निवासी पुरेशिवा बख्तावार बुधईपुरवा थाना को0 नगर को गिरफ्तार करने में उ0नि0 विपुल कुमार पाण्डेय, हे0का0 दीनदयाल यादव, हे0का0 अजय कुमार पाण्डेय, का0 विजय कुमार शामिल रहे।