बदलता स्वरूप गोंडा। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र अंतर्गत चार चोरों द्वारा घर में घुसकर नगद एवं जेवरात की चोरी की गई थी जिन्हें आज माल सहित कर्नलगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन कुमार मिश्रा पुत्र ललितराम मिश्रा निवासी ग्राम अधारपुरवा मौजा मौहर थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0कर्नलगंज पर सूचना दी गई कि 21.08.2024 को वह घर में सो रहा थे कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके छत पर चढकर सीढी के रास्ते घर में घुसकर कीमती जेवरात सोने व चाँदी की व नगदी चोरी कर ले गये। तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0कर्नलगंज को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में आज थाना को0कर्नलगंज पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दर्शन तिवारी पुरवा जाने वाले तिराहे के पास से आरोपी अभियुक्तो पप्पू चौहान, अजीज खान, राधेश्याम पासी व बृजेश कुमार को दर्शन तिवारीपुरवा जाने वाले तिराहे के पास गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 04 मंगलसूत्र, 01 चैन ओमलाकेट, 01 जोड़ी झुमका, 04 अगूठी, 05 नाक का कील, 01नत्था, 08 जोड़ी पायल, 08 जोड़ी विछुआ, 01 बाला, 02 मोती का माला, चोरी का रू0 7,200 नगद बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि एक माह पहले थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मौहर के एक घर में घुसकर कीमती जेवरात, समान व नगदी चोरी किये थे, 02 माह पूर्व थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम छावनी सरकार में घर से कीमती जेवरात व समान चोरी किये थे। दिनांक 28.08.2024 की रात में ग्राम लौव्वा बीरपुर थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत कई घरों में चोरी किये थे। इनका एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर घरों में चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal