कमल हंदूजा
बदलता स्वरूप हरियाणा, हिसार।
वरिष्ठ समाजसेवी, सनातन धर्म से जुड़े एवं बेसहारा गोवंश की सुरक्षा के लिए प्रयासरत एवं युवा इनैलो नेता हरीश वर्मा को बरवाला विधानसभा से टिकट न देकर व हुई उनकी अनदेखी को लेकर नाराज हरीश वर्मा ने इनैलो पार्टी को अलविदा कह दिया। वरिष्ठ एवं प्रसिद्ध समाजसेवी हरीश वर्मा ने रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में एवं कांग्रेस से बरवाला विधानसभा प्रत्याशी रामनिवास घोड़ेला के सानिध्य में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की जिस से रामनिवास घोडेला को अत्याधिक मजबूती मिली है। पत्रकारों से रूबरू होते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं नव कार्यकर्ता इंडियन नैशनल कांग्रेस हरीश वर्मा ने बताया की अब इनैलो जननायक ताऊ देवीलाल के विचारों की पार्टी नही रही। जिस तरह जननायक ताऊ देवीलाल हरियाणा की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्मान करते थे वे आज के नेता नही दे पा रहे हैं। इसी कारण इन्होंने आज रोहतक से सांसद एवं जनप्रिय नेता दीपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता एवं बरवाला हल्का से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास घोडेला के नेतृत्व में कांग्रेस की पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है अब उनका लक्ष्य कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास घोडेला को विजयी बनाने का है।इस मौके पर कार्यक्रम में पार्टी के अनेकों वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।