कमल हंदूजा
बदलता स्वरूप हरियाणा, हिसार। बरवाला विधानसभा क्षेत्र से इनैलो बसपा गठबंधन उम्मीदवार संजना सातरोड ने आज हलका बरवाला के ग्राम लाडवा का दौरा किया, जहाँ ग्राम वासियों ने इनेलो बसपा प्रत्याशी संजना सातरोड का फूल मालाओं के साथ पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया। ग्राम लाडवा में बुजुर्गों ने उन्हें अपने साथ एवं समर्थन के साथ जीत का आशीर्वाद दिया। युवाओं में भी उनकी जीत की सुनिश्चितता को लेकर एक नया उत्साह एवं विश्वास नजर आया। अनेकों स्थान पर जलपान के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।विशेष बात यह रही की महिलाओं ने धार्मिक गीत मंगल गान से उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर इनैलो बसपा गठबंधन प्रत्याशी संजना सातरोड ने वहा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एवं पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि मैं सभी हल्का वासियों से प्रार्थना करती हूं कि आने वाले विधानसभा चुनाव के दिन चश्मा पर मोहर लगाने का कार्य करे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब उनकी सरकार सत्ता में आएगी तो वृद्धावस्था पेंशन को 7500 प्रतिमाह किया जाएगा इसके अलावा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी गरीबों को 100 गज के प्लाट पर मकान बना कर दिए जाएंगे। इस दौरान लाडवा के कृष्ण प्रधान ने बताया की संजना सातरोड ही हलके के विकास के लिए सही उम्मीदवार है। कार्यक्रम में विजेंद्र पूनिया,लाडवा के सरपंच रामपाल, पूर्व सरपंच राम ,रामधारीवाल बनी सिंह ,फौजी वजीर पूनिया, सतीश पूनिया ,चंद्रभान वाल्मीकि, राजेंद्र वाल्मीकि, प्रशांत पूनिया और सभी लाडवा गांव के निवासियों ने उनको 36 बिरादरी का समर्थन देने का फैसला किया।