महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय के 29 वे दीक्षांत समारोह में माँ तिलेसरा देवी पी0जी0 कालेज भसडा टांडा अंबेडकरनगर मे वर्ष 2024 में उत्तीर्ण करने वाली छात्रा शालू वर्मा पुत्री सुरेंद्र कुमार वर्मा को कुलाधिपति और कुलपति ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है। शालू वर्मा ने एम0ए0 संस्कृत विषय में (सर्वाधिक अंक 1799/1900) विश्वविद्यालयीय परीक्षा वर्ष 2024 में प्राप्त किया था और अपने विषय में विश्वविद्यालय की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर यह सम्मान मिला है। शालू वर्मा ने इस सफलता श्रेय अपने माता पिता के आशीर्वाद और गुरूजनो के कुशल निर्देशन को दिया है। आज मुझे जो सम्मान मिला है वह मेरे लिए बड़े ही गौरव की बात है। प्रबंधक श्रीमती तारा देवी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय के शिक्षकों की मेहनत से ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित इस महाविद्यालय के लिए इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। अभिभावकों के लिए भी एक सुनहरा अवसर है अपने बच्चो को प्रेरित करते है उसी का परिणाम है कि जो भी छात्र छात्राए महाविद्यालय परिवार में अध्ययन कर रही है उनका भविष्य उज्ज्वल है। प्राचार्य डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह से माँ तिलेसरा देवी पी जी कालेज के शिक्षकों और शिक्षिकाओं द्वारा बच्चो विषय के प्रति गम्भीरता के साथ विषय को बताया जाता है वह बच्चो को भलीभाँति समझ में आता है l ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित महाविद्यालय के छात्र व छात्राओ के लिए शालू वर्मा को यह गोल्ड मेडल मिलना एक बेहतरीन प्रेरणा का कार्य करेगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal