जीआरपी द्वारा तीन मोबाइल चोर गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। हमसफर एक्स0 ट्रेन व चम्पारण सत्याग्रह एक्स0 से यात्री की चोरी गयी मोबाइल जीआरपी गोण्डा पुलिस ने बरामद किया है। 07 अन्य मोबाइल बरामद होने के साथ तीन अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार किए गए हैं।पुलिस अधीक्षक रेलवेअनुभाग गोरखपुर संदीप कुमार मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार शर्मा थाना जीआरपी गोण्डा के नेतृत्व में थाना जीआरपी गोण्डा पुलिस टीम द्वारा रात्रि मे संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओ की चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नं0 01 के पूर्वी पैदलपुल के पास से तीन चोर गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके कब्जे से 09 मोबाइल बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त अनीस पुत्र शहजाद नि0 बर्डपुर बाजार पश्चिमी मोहल्ला थाना मोहना सिद्धार्थनगर, बुधेश कुमार पुत्र रामबृक्ष नि0 बार्डनं-9 टोला बनियाभारी थाना कपिलबस्तु, सिद्धार्थनगर व समीर खान पुत्र दोस्त मुहम्मद नि0 बार्ड नं0-1 नगर पालिका तौलिहवा थाना जिला प्रशासन कार्या0 कपिलवस्तु नेपाल को गिरफ्तार करने में अरविन्द कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक, उ0नि0 राकेश कुमार शर्मा चौकी प्रभारी मनकापुर, उप नि0 सुनील कुमार, हे0का0 अनीस सर्विलांस सेल अनुभाग गोरखपुर, का0 कृष्ण मुरारी सैनी, हे0का0 कमलेश कन्नौजिया, हे0का0 निजामुद्दीन, हे0का0 कमलेश्वर यादव, का0 शोभित पाल, का0 सेवक राम थाना जीआरपी गोण्डा शामिल रहे।