महाअभियान के तहत जिले में हुआ वृहद साफ-सफाई और पौधरोपण अभियान

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। स्वच्छता ही सेवा महाअभियान के अंतर्गत जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक वृहद साफ-सफाई कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। इस महाअभियान के तहत चिन्हित स्वच्छता लक्षित इकाइयों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां परंपरागत रूप से कचरा जमा होता था। जिला पंचायत राज अधिकारी ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जनपद में ऐसे 506 स्थलों को चिन्हित किया गया था, जहां भारी मात्रा में कचरा जमा रहता था। इन सभी स्थानों पर व्यापक सफाई अभियान चलाकर कचरे को हटाया गया और साफ-सफाई को सुनिश्चित किया गया है। महाअभियान के तहत आज जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कराया गया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण है, बल्कि मातृत्व को सम्मानित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। उन्होंने बताया कि शनिवार को जनपद के सभी विद्यालयों में स्वच्छता शपथ, स्वच्छता दौड़ और मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के महत्व को बढ़ाना और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की जिम्मेदारी का एहसास कराना है। जनपद के ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के प्रति इस जागरूकता अभियान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, और वे इस महाअभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।