हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लगातार विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास कर अपनी क्षमताओं का परीक्षण करता रहता है। इसी क्रम में आज केंद्रीय विद्यालय भिनगा में भूकंप, अग्निकांड व हाईराइज बिल्डिंग से रेस्क्यू का पूर्वाभ्यास किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष व प्राधिकरण के सह अध्यक्ष दद्दन मिश्र एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष,जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में पूर्वाभ्यास सम्पन्न किया गया। सेफ्टी ऑफिसर के रूप में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया व इंसीडेंट कमांडर के रूप में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया। मॉकड्रिल का संचालन आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने किया। ड्रिल कार्यक्रम में जिलाधिकारी,अध्यक्ष की अनुमति से एनडीआरएफ द्वारा हाई राइज बिल्डिंग में फंसे हुए एक बच्चे व एक नागरिक को निकाला गया तत्पश्चात भूकंप में मकान के अंदर फंसे हुए नागरिक को दीवाल काटकर निकालने का पूर्वाभ्यास किया गया। जिला अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निकांड से बचाव की मॉकड्रिल की गयी। इस पूर्वाभ्यास को देखने के लिए स्कूल के 200 विद्यार्थी, एस.एस. बी के 10, एनसीसी के 10, पुलिस के 10, रेडक्रॉस के 5, दो चिकित्सक 5 पैरामेडिकल स्टाफ के लोग सम्मिलित हुए जिसका उद्देश्य सभी संबंधित विभागों को पूर्वाभ्यास का लाभ देना था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि जनपद में आपदाओं से निपटने के लिए किये जा रहे पूर्वाभ्यास से जनपद की क्षमता में वृद्धि होगी। हमारा जनपद बाढ़ व भूकंप के पवरति अतिसंवेदनशील है इसलिए इस तरह की गतिविधियों की लगातार आवश्यकता है।जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में विभिन्न आपदाओं को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। बाढ़ से पूर्व भी पूर्वाभ्यास किया गया था, अब भूकंप व अग्नि सुरक्षा के खतरे से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। लगातार पूर्वाभ्यास से आपदा आने पर क्षमताओं का सदुपयोग बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पूर्वाभ्यास में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों से व्यक्तिगत मुलाकात कर उनसे परिचय प्राप्त किया और उनकी हौसला-अफजाई की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारीगण एवं छात्र-छात्राएं तथा मॉकड्रिल करने वाले प्रतिभागी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal