नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) भिनगा मुख्यालय के कमाण्डेन्ट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के दिशा निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ककरदरी गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व निरीक्षक मनीष कुमार चौधरी द्वारा किया गया, जो ई कम्पनी के कार्यक्षेत्र में आयोजित की गई। रैली के दौरान स्वच्छता के महत्व को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। सहायक उप निरीक्षक सतपाल और 05 अन्य कार्मिकों ने भी इस रैली में सक्रिय रूप से भाग लिया। गांव के लोग भी इस पहल में उत्साह के साथ शामिल हुए और रैली को सफल बनाया। वहीं रैली में स्वच्छता से संबंधित नारे लगाए गए और लोगों को अपने आस-पास की साफ-सफाई बनाए रखने की प्रेरणा दी गई। एसएसबी द्वारा आयोजित इस रैली का उद्देश्य ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छ भारत अभियान को प्रोत्साहन देना था। इस अवसर पर निरीक्षक मनीष कुमार चौधरी ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ सरकारी पहल नहीं है, यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है। हमें मिलकर अपने गांवों और क्षेत्रों को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की और भविष्य में स्वच्छता को बनाए रखने का संकल्प लिया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal