बदलता स्वरूप खगड़िया-जातपात और क्रमागत अस्पृश्यता जैसे भेद भाव आज हमारे समाज में पाए जाते हैं । गांधीजी की दृष्टि से ग्राम स्वराज में आर्थिक व्यवस्था ही आदर्श नहीं, अपितु सामाजिक व्यवस्था का भी महत्त्व है। इसलिए वे सभी सामाजिक बुराइयों . तथा सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन से बुराई पर अच्छाई की जीत होगी । महात्मा गांधी के स्वराज कायम करने का सपना जन सुराज के मुख्य कर्त्ताधर्ता प्रशांत किशोर द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव 2025 में पुरा किया जायेगा । उक्त बातें, शनिवार को सोनमनकी – बछौता रोड स्थित एक विवाह भवन में आयोजित जन सुराज के महा सदस्यता अभियान सह कार्यकर्ता महामिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कही । कार्यक्रम आयोजित के पूर्व सभी जनसुराज के वरिष्ठ नेताओ को शिक्षक नेता मनीष कुमार, राजीव कुमार, ज्योतिष मिश्रा एवं जिप सदस्य प्रियदर्शना मनीष द्वारा फूल का माला व बुके तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नेता व पर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि बिहार में 1971 के पूर्व सिमेंट फैक्ट्री और चीनी फैक्ट्री में लाखों मजदुर कार्य करते थे । 1971 के बाद फैक्ट्री के बन्द होने से बिहार के 65 प्रतिशत आवादी अन्य राज्य में मजदूरी करने के लिए पलायन करने को मजबूर हैं । अब वह दिन दूर नहीं जब जनता के हाथ सत्ता की चाभी होगी । कजदूरों का पलायन करना स्वतः रुक जायेगा । वहीं, बेगुसराय जिले के प्रो० अशोक पासवान ने कहा कि बिहार में राजद आई तो सामाजिक न्याय मिला, जद यू आई तो घर घर बिजली मिला, भाजपा आई तो पांच किलो अनाज मिला । लेकिन बिहार के बच्चे को बेहतर शिक्षा आज तक नसीब नहीं हुआ । मो० गालिब शाहीब ने कहा कि अल्पसंख्यक भाई आगामी विधान चुनाव में आपके सामने तरह तरह के नेता आयेंगे और दिग्भ्रमित कर वोट लेकर चले जायेंगे । ऐसे नेताओ से आपको सावधान रहने की जरूरत है । जबकि दिब्य मुखर्जी एवं सुरेन्द्र mसहनी ने कहा कि नीतीश सरकार के 18 साल पूरे हो गये। नौनिहाल अपने मताधिकार के प्रयोग लायक हो गये । फिर भी बेरोजगार के बेरोजगार ही रह गये । उन्होंने कहा कि बिहार में शराब बन्दी कानून को लागू कर बिहार सरकार ने भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारों को बढ़ावा दिया है । वही जनसुराज के बिहार प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य ई० आरएन सिंह ने कहा कि जनसुराज अपने पांच मेनोफेस्टो के आधार पर पिछले दो वर्षो में लगभग 7 हजार ग्राम पंचायत का भ्रमण कर जन सुराज की नींव रखने में कामयाब हुए हैं । जिसका 2 अक्तूबर 2024 को पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जायेगा । मौके पर जिला अध्यक्ष नरेश बादल ने महामिलन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में लगभग 7 हजार सदस्य बनाये गये हैं। इसके लिए भी उन्होंने धन्यवाद दिया है। मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal