अधिकारियों की मनमानी रवैया पर आखिर कौन लगाएगा अंकुश?
अतुल श्रीवास्तवबदलता स्वरूप गोण्डा। प्राप्त विवरण के अनुसार मामला जनपद के मध्यांचल विद्युत वितरण विद्युत विभाग का है जहां आजकल तबादलों का खेल चल रहा है मध्यांचल विद्युत वितरण खंड के अधीक्षण अभियंता भविष्य कुमार सक्सेना के निर्देश पर अपने-अपने क्षेत्र में तैनात सब स्टेशन ऑपरेटर यानी एस0एस0ओ0 जिन्हें अपने सब स्टेशन क्षेत्रों की बखूबी जानकारियां थी उनके तबादलों का चल रहा है खेल जबकि विभाग का निर्देश है कि दस वर्ष तक एक ही डिवीजन मे कर्मचारी तैनात रह सकता है सूत्रों के मुताबिक नियम कानून ताक पर रखकर बाबुओं के सहयोग से अधिकारी तबादले के खेल को पहना रहे है अमली जामा। विद्युत कर्मचारी संघ के नेता से लेकर आम कर्मचारी हो रहा तबादले का शिकार यदि किसी का सत्ता पक्ष के स्थानीय नेता से सम्बन्ध है तो उसकी सुविधा का अधिकारी विशेष ध्यान रखते हैं। आखिर क्या संदेश देना चाहते है जनपद के अधिकारी तबादलों के खेल की वजह से क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित हो रही है, वहीं उन्हें असमय अपने नगर क्षेत्र से 20 से 40 किलोमीटर दूर जाकर अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि जिसने अधिकारियों से शाठ गांठ कर ली उसका तबादला ऑर्डर बनाने के बाद भी निरस्त किया जा रहा है और जो अधिकारियों के साथ गांठ नही बना सका या उसके पास कोई बडी सिफारिश नही है तो ऐसे कर्मचारी को अधिकारी मनमाने ढंग से स्थानांतरित करने पर तुले हैं। खैर विद्युत विभाग में काम करने वाले संगठन से जुड़े लोग हो या आम सभी कर्मचारियों मे रोष उत्पन्न है इतना ही नहीं सूत्र बताते हैं कि कुछ अपना तबादला कराने के लिए अधिकारियों के साथ साठ गाठ बनाने का रास्ता ढूंढ रहे हैं तो कुछ अपना तबादला रुकवाने के लिए रास्ते की तलाश में हैं।