मनकापुर-गोंडा। गन्ना किसानो की समस्याओ के निदान के लिए सहकारी गन्ना विकास सीमित परिसर में एक दस दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है शुक्रवार को जिला गन्ना विकास अधिकारी ने निरीक्षण कर अधीनस्थ को दिशा निर्देश दिया। शुक्रवार को सहकारी गन्ना विकास सीमित परिसर मे शासन के निर्देश पर गन्ना किसानो के सर्वे सट्टा मोड बैंक खाता व मोबाइल नम्बर आदि समस्याओ के निदान के लिए दस दिवासीय मेले का जिला गन्ना विकास अधिकारी सुनील कुमार सिह ने निरीक्षण करते हुए मेले में प्राप्त शिकायतो का तत्काल निस्तारण अन ब्राडेड बीज केन शारदकालीन गन्ना बुवाई व शारद कालीन शोध केन्द्रो से आंवाटित बीज उठान समय से करने का निर्देश दिया इस मौके पर सचिव जसवंत सिह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अब्दुल आजाद अंसारी व दतौली चीनी मिल तथा बभनान चीनी मिल के अधिकारी गण मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal