पति समेत छः नामजद व दो अज्ञात लोगो के विरुद्व दहेज उत्पीडन समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

मनकापुर-गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देश पर पति समेत छः नामजद व दो अज्ञात लोगो के विरुद्व दहेज उत्पीडन समेत विभिन्न धाराओ मुकादमा दर्ज किया है। क्षेत्र की ग्राम कुड़ासन गांव की रहने वाली पीडिता लक्ष्मी यादव ने पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में कहा कि मेरी शादी वर्ष 2018 को थाना छपिया क्षेत्र के ग्राम सोहिला के रहने वाले विपक्षी राम प्रकाश पुत्र गया के साथ सम्पन्न हुआ था, शादी में ही विदा होकर के ससुराल गयी विपक्षीगण पति राम प्रकाश ससुर गया लाल सास विमला देवी नन्द रुखमणि, सुषमा, पीड़िता के माता पिता हैसियत के अनुसार उपहार स्वरुप में शादी में पाँच लाख रुपया नगद दिया था और राम प्रकाश पुत्र गया लाल को 10 ग्राम सोने की चैन और सोने की अंगूठी दी थी अन्य घरेलू सामान की कीमत लगभग छः लाख दिया था किन्तु विपक्षी उक्त दान दहेज से खुश नहीं थे शादी के कुछ महीना बाद ही विपक्षीगण ससुराल वाले दहेज में बलेनो कार की मांग को लेकर के पीडिता को बहुत भला बुरा बाते कहीं और तमाम तरीके से शारिरिक मानसिंक रुप से प्रताड़ित किया तथा कई दिन से खाना पानी नही देते थे यह सोचकर ससुराल में रहती रही की धीरे-धीरे सब ठीक हो जायेगा। प्रार्थिनी व विपक्षी राम प्रकाश की संसर्ग से दो पुत्रीयां पैदा हुई। जिनका नाम अतिथि 06 वर्ष अनुभि आयु 04 वर्ष और विपक्षीगण अब भी दहेज में कार की मांग पूरा न होने के बात को लेकर के सभी लोगो ने मिलकर दिना 13.09.2024 को प्रार्थिनी व दोनो पुत्रियों को मारा पीटा है और खाना पानी नही दिये हैं जिसके कारण प्रार्थिनी काफी कठिनाईयों का सामना कर रही है। विपक्षीगण 14.09.2024 शाम करीब को प्रार्थिनी व दोनो पुत्रियों को विपक्षी राम प्रकाश, गया लाल व दो अन्य लोग अज्ञात चार पहिया वाहन में बैठाकर लाये और कुड़ासन बाजार के पास सुन-सान जगह पर प्रार्थिनी व दोनो पुत्रियों को मार पीट कर गाड़ी से उतार कर चले गये और जान से मारने व उक्त दहेज के साथ नही आयी तो जिन्दा जलाकर मार देने की धमकी दिया तथा प्रार्थिनी का सारा जेवर रख लिया है। प्रार्थिनी विपक्षीगण की प्रताड़ना से क्रूरता से बहुत परेशान है वही प्रभारी प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।