धार्मिक बैनर लगाने को लेकर दो समुदायों मे विवाद, गांव में भारी पुलिस तैनात

इसरार अहमद

श्रावस्ती। जनपद में कोतवाली भिनगा थाना क्षेत्र में धार्मिक बैनर लगाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए और जमकर विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों समुदाय के बीच में पत्थरबाजी भी हुई है इसमें कई दो से तीन जख्मी हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गांव में फोर्स तैनात कर दी है इसके अलावा एएसपी और सीओ एवं एसडीएम समेत कई अधिकारियों ने गांव का दौरा कर हालात का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिनगा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंगहा बाजार में शनिवार रात्रि करीब साढ़े 9बजे हिंदू पक्ष के द्वारा धार्मिक झंडा लगाया जा रहा था जिसपर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग बैनर लगाने का विरोध कर रहे थे जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों तरफ से बड़ी संख्या में लोग लाठी डंडे लेकर बाहर आ गए और एक दूसरे पर बरस पड़े। कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरी कर दी घटना की जानकारी होते ही बाजार को पुलिस छावनी मे तब्दील कर दिया गया और दोनों पक्षों की ओर से घायल लोगो को जिला अस्पताल भेजकर उपस्थित पुलिस और प्रसाशन के अधिकारियो ने समझा बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया। मौके पर ASP प्रवीण कुमार यादव, सीओ सिटी भिनगा सतीश कुमार, एसडीएम भिनगा पीयुष जायसवाल सहित अन्य अधिकारियो ने पहुँचकर जायज़ा लिया। शांति व्यवस्था के लिए मौके पर भारी फ़ोर्स तैनात है और बाजार मे सन्नाटा पसरा हुआ है।इस संबंध मे पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि भंगहा कस्बे मे बीते रात साढ़े नौ बजे कुछ लडके धार्मिक बैनर लगा रहे थे जिन्हे कुछ विपक्षीयों द्वारा रोका गया जिसपर कहासुनी के दौरान विवाद बढ़ गया तभी एक छत से पथराव हुआ जिनमे दो- तीन लोगो को मामूली चोटे आयी है। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची लोगो को समझाया बुझाया गया. कोतवाली भिनगा पुलिस ने संबंधित धाराओं मे 44 लोगो के खिलाफ़ मामला दर्ज कर डेढ़ दर्जन से अधिक लोगो गिरफ्तार किया है. और विधिक कार्यवाही मे जुटी हुयी है मौके पर शांति व्यवस्था क़ायम है। वहीं जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी तथा पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर संभ्रांत लोगों से वार्ता कर लोगों में सामंजस्य बनाने में जुटे।