बदलता स्वरूप गोण्डा। विकास खण्ड वजीरगंज के अशोकपुर के मजरा भासमपुर में नाली ओवरफ्लो होने के कारण नाली का गंदा पानी सड़क पर जमा हो गया। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अशोकपुर परसवा निवासी लवलेश कुमार पांडेय ने संबंधित अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि नाली की साफ सफाई कराई जाय और टूटी सड़कों की जल्द मरमत कराएं जाने की भी मांग ग्राम सभा के तमाम ग्राम वासियों ने भी उठाई है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal