इसरार अहमद
जमुनहा, श्रावस्ती। दो पक्षों के विवाद में जमकर चले लाठी डंडों में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलिदान पुरवा (उत्तरी) गांव निवासी राम दीन पुत्र बुद्धू ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थी ने दिये तहरीर में बताया है कि इसी गांव के निवासी विपक्षीगण शिव प्रसाद, अमृत लाल,तुलसीराम पुत्र पतिराम तथा शिव प्रसाद की पत्नी से बीते 20 सितंबर को मामूली कहा सुनी के चलते विवाद हो गया था। इसके बाद प्रार्थी ने हरदत नगर गिरन्ट थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। वही 21 सितंबर की सुबह प्रार्थी जब अपने घर से दूध लेकर बेचने के लिए जा रहा था कि तभी उपरोक्त विपक्षी गणों ने एक साथ मिलकर प्रार्थी के ऊपर धारदार कुल्हाड़ी तथा लाठी डंडों से मारपीट करते हुए हमला बोल दिया। जिससे प्रार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसपर प्रार्थी ने हरदत्तनगर गिरन्ट थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।