उद्योग व्यापार मंडल श्रावस्ती के चुनावी प्रक्रिया में सात नामांकन पत्र प्राप्त

हिमांशु गुप्ता

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में भिनगा नगर में उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कराई जा रही चुनावी प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल सात नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। अध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार गुप्ता, मो. अख़्तर, और इश्तियाक़ अहमद ने अपने नामांकन दाखिल किए, जबकि महामंत्री पद पर सत्य प्रकाश आर्य और मो. ताहिर के नामांकन प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए रमेश गुप्ता और मो. अफ़ज़ल ने नामांकन पत्र जमा किए। जांच के बाद सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए, और चुनावी प्रक्रिया के दौरान सभी नियमों का पालन सुनिश्चित किया गया। चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता, जिला महामंत्री राजेश रस्तोगी, जिला कोषाध्यक्ष राम शंकर गुप्ता, सदस्यता प्रमुख हरिमोहन गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रिज़वान अहमद, घनश्याम रस्तोगी, कृष्ण कुमार गौतम, शैलेंद्र तिवारी, हाफिज नईम, कज्जन मिया और पूर्व नगर अध्यक्ष भिनगा मोहित रस्तोगी भी मौजूद रहे। वहीं चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सभी संबंधित अधिकारियों और सदस्यों की सराहना की गई।