बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना खरगूपुर अंतर्गत एक नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। एसपी विनीत जायसवाल द्वारा अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना खरगूपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अर्जुन पुत्र भिखारी निवासी राजाजोत बेलवा सुल्तान थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर को संझवल पोखरा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। 23 अगस्त 2024 को थाना खरगूपुर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा थाना खरगूपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षी द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर भगा ले गया है। जिस पर थाना खरगूपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया था। आरोपी अभियुक्त अर्जुन पुत्र भिखारी निवासी राजाजोत बेलवा सुल्तान थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर को आज थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा संझवल पोखरा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।