कब्जे से चोरी की बैटरी, इनवर्टर, गैस सिलेण्डर आदि घरेलू सामान बरामद
बदलता स्वरूप गोंडा। थाना वजीरगंज अंतर्गत दो शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके पास से इनवर्टर, बैट्री, गैस सिलेंडर आदि सामान भी बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना वजीरगंज क्षेत्र के रहने वाली एक महिला द्वारा थाना वजीरगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि वह अपने घर में ताला लगाकर अपने लड़के के पास पंजाब गयी थी वापस आयी तो देखा की उसके घर से विपक्षीगण घरेलू सामान उठा ले गये है । तहरीर के आधार पर थाना वजीरगंज में संदीप आदि 03 अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 02 आरोपी अभियुक्तों संदीप जायसवाल व फिरोज उर्फ अंसार आलम को गिरफ्तार कर उनके निशादेही पर चोरी की 01 इनवर्टर, 01 बैट्री, 02 गैस सिलेण्डर, 0 टूटा हुआ बक्सा, 03 बडे भगौने व उसके ढक्कन, 01 भगौना पीतल आदि चोरी का बरामद कर लिया गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal