देश की जानी-मानी वालीवुड की 10 बड़ी हीरोइन काम कर रही है
महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या। रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी, पार्वती व कौशल्या की भूमिका निभा रही अंजली शुक्ला ने प्रेस वार्ता को संबोधित कर कहा कि हमारी कोशिश है कि अयोध्या की रामलीला हर वर्ष की भांति इस वर्ष और भी सुंदर तरीके से हो। अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक और महासचिव शुभम मलिक ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बोला अयोध्या की रामलीला इस बार फिर सारे अपने विश्व के पिछले रिकार्ड तोड़ेगी।अयोध्या की रामलीला में इस बार सबसे ज्यादा फिल्म स्टार काम कर रहे हैं। मुंबई की सुपरस्टार भाग्यश्री जिनको सभी जानते हैं, जिन्होंने मैंने प्यार किया फिल्म से शुरुआत करी थी, भाग्यश्री – मां वेदमाती की भूमिका निभा रही है। पदमश्री मालिनी अवस्थी – मां शबरी की भूमिका में अयोध्या की रामलीला में अपने अभिनय से राम भक्तों को कई वर्षों से अपनी भूमिका से राम भक्त में लीन करती है। शीबा यह भी सलमान खान के साथ कई फिल्में कर चुकी हैं- यह आग कब बुझेगी, सूर्यवंशी, ऐसे कई फिल्म कर चुकी है । बॉलीवुड की जानी-मानी एक्टर ऋतु शिवपुरी – मां सीता की मां सुनयना की भूमिका निभा रही हैं, जिनका बड़ा फेमस गाना है आंखें फिल्म में लाल दुपट्टे वाली अमिता नांगिया जो कई फिल्म कर चुकी है वह मंदोदरी की भूमिका निभाएंगी। मंगिशा – मां सीता की भूमिका में नजर आएंगी अयोध्या की रामलीला में। मैडोना जो जाना-माना नाम है कई टीवी सीरियल में भी काम कर रही है, वह कैकेयी की भूमिका निभा रही हैं। पायल गोगा कपूर सूपनखा का रोल करेंगी। भगवान की जन्म भूमि अयोध्या से नई लड़की अंजली शुक्ला पहली बार अयोध्या की रामलीला में मां कौशल्या और मां पार्वती की भूमिका निभाएंगी।अयोध्या के रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बोला कि हमें बड़ी खुशी है इस बार अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड से 42 से ज्यादा कलाकार काम कर रहे हैं। इस बार अयोध्या की रामलीला के छठे संस्करण के लिए ए. एफ .टी. के चेयरमैन संदीप मारवाह ने अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक को बधाइयां दी और वह फाउंडेशन संरक्षक है और अयोध्या के रामलीला में उनका बहुत महत्वपूर्ण रोल है। विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान है। अयोध्या की रामलीला इस बार 1 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक श्री राम की जन्मभूमि से लाइव दूरदर्शन पर दिखाई जायेगी। अयोध्या की रामलीला में गोरखपुर के सांसद के सुपरस्टार मनोज तिवारी परशुराम की भूमिका निभाएंगे। वेदमाती की भूमिका में भाग्यश्री नजर आएंगी, वेद सागर- भगवान राम की भूमिका में और मंगिशा-मां सीता’ की भूमिका में नजर आएंगी। भाग्यश्री हर बरस भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या आती हैं। बिंदू दारा सिंह – ‘भगवान शंकर ‘ रजामुराद- ‘राजा दशरथ’ , राकेश बेदी- ‘राजा जनक’ , विनय सिंह- ‘कुंभकरण’ नरेश निरंजन- ‘नारद मुनि’ की भूमिका निभाएंगे।अनिमेष मिढा- ‘शत्रुघ्न’ की भूमिका निभाएंगे चंदन प्रसाद विभिन्न भूमिका निभाएंगे।राकेश बेदी- ‘राजा जनक’ की भूमिका निभाएंगे।जाने माने बॉलीवुड के एक्टर (मनीष शर्मा) रावण की भूमिका निभाएंगे और जानी-मानी हीरोइन बॉलीवुड की (शीबा) जिन्होंने सलमान खान के साथ अक्षय कुमार के साथ कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है।दुनिया की पहली रामलीला जिसमें इतने बड़े कलाकार काम कर रहे हैं।अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है।जिसकी प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कर चुके हैं।साथ अयोध्या की रामलीला को देखने कई गण मन ने व्यक्ति देश-विदेश से पहुंचेंगे और कई साधु संत भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या की रामलीला देखने आ रहे हैं।रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है। पिछले साल अयोध्या की रामलीला को 36 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने देखी थी।इस साल हमारी कोशिश है कि 50 करोड़ से ज्यादा राम भक्त अयोध्या की रामलीला का मंचन देखेंगे। सभी पत्रकारों को धन्यवाद करता हूं उनकी अयोध्या की रामलीला में अहम भूमिका होती है।हमने अयोध्या की रामलीला की शुरुआत कोरोना काल में करी थी।उस समय कहीं पर भी रामलीला नहीं दिखाई जा रही थी हमने श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या पर रामलीला की शुरुआत करी थी मुझे बहुत खुशी है कि अयोध्या की रामलीला को जो हम देखते हैं तो ऐसा लगता है जैसे भगवान पृथ्वी पर उतर आए हो।अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक ( बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक ने बोला अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है राम भक्तों के वजह से जिसकी प्रशंसा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने की है और उनका आशीर्वाद अयोध्या की रामलीला को मिला है और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आशीर्वाद से अयोध्या की रामलीला का आयोजन होता है और यूपी के संस्कृति मंत्री जबर सिंह का आशीर्वाद और सहयोग हमेशा मिलता रहता है और अयोध्या की रामलीला के मुख्य संरक्षक और मार्गदर्शक परवेश वर्मा जी के आशीर्वाद से अयोध्या की रामलीला का आयोजन होता है। वीरेंद्र सचदेवा बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष अयोध्या की रामलीला के संरक्षक जब से अयोध्या की रामलीला शुरू हुई है उनका आशीर्वाद और सहयोग हमेशा मिला है।अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक ने बोला बॉलीवुड के बेताज बादशाह (बोनी कपूर) जी हमेशा से अयोध्या की रामलीला के मार्गदर्शक है।आज जो अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है यह बोनी कपूर जी की वजह से ही है।अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी और महासचिव शुभम मलिक ने बोला कि मैंने (सांसद मनोज तिवारी ) जी को रात 9:00 बजे उन्हें फोन किया और मैंने कहा मैं अयोध्या में रामलीला करने जा रहा हूं तो वह बहुत खुश हुए उन्होंने बोला मेरा आशीर्वाद है तुम्हें तुम मेरे छोटे भाई हो और बहुत अच्छा काम कर रहे हो और इस अयोध्या की रामलीला को हम बहुत सुंदर बनाएंगे आज सांसद मनोज तिवारी जी की वजह से अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है और अयोध्या की रामलीला में पहली बार सांसद मनोज तिवारी जी ने अंगद का रोल किया था।अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मालिक और महासचिव शुभम मलिक ने बोला की (रवि किशन) जी से मैं मिला करोड़ों कल का समय चल रहा था मैंने उनसे कहां भैया मैं रामलीला करने जा रहा हूं भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या में वह बहुत खुश हुए , रवि किशन जी ने बोला लोग घरों से नहीं निकल रहे और तुम भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या में रामलीला कर रहे हो बहुत सुंदर तुम करो और राम भक्त घर में बैठकर प्रभु राम की रामलीला घर में बैठकर देखेंगे इस सुंदर कार्य कोई हो ही नहीं सकता इस दुनिया में कहीं भी रामलीला नहीं हो रही है करोड़ों कल की वजह से और तुम इसे करने जा रहे हो इससे सुंदर कार्य दुनिया में कोई हो ही नहीं सकता मैं तुम्हारे साथ हूं और बॉबी जी अयोध्या की रामलीला को जितना सुंदर कर सकते हो उतना सुंदर करो पहली बार उन्होंने भरत का रोल किया अयोध्या की रामलीला में।अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक ने बोला मैं मान्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से पहली बार मिला, उन्होंने मुझसे बोला आप बहुत सुंदर कार्य कर रहे हैं अयोध्या की रामलीला भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में। आप इसे करें और अच्छे से करें और मुझे याद है उनके आशीर्वाद से मुझे अयोध्या की रामलीला करने की इजाजत मिली और दुनिया में कहीं भी रामलीला नहीं हो रही थी और उनके आशीर्वाद से अयोध्या की रामलीला शुरू हुई जो आज विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है। यूपी के उपमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश सरकार ब्रजेश पाठक जी जो फाउंडर संरक्षक है अयोध्या की रामलीला के उनकी देखरेख में अयोध्या की रामलीला का आयोजन होता है जिस दिन से रामलीला शुरू हुई उनकी वजह से अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनी और उनकी छत्रछाया में अयोध्या के रामलीला का आयोजन होता है और हमेशा उन्होंने अयोध्या की रामलीला के कलाकारों और अयोध्या की रामलीला के कमेटी के अधिकारियों को हमेशा प्यार और आशीर्वाद मिला है।