सेवा पूँछी नहीं जाती है सेवा ढूंढी जाती है

अमित शरण बॉबी

बदलता स्वरूप फतेहपुर। सेवा पूँछी नहीं जाती है सेवा ढूंढी जाती है” इस भाव से आज सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी फ़तेहपुर ने गोद लिए क्षय रोगियों को पोषण सामग्री, चिन्हित जरूरतमन्दों को राहत सामग्री वितरण कर सेवा की नई इबारत लिखी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ हिमाबिन्दु नायक महासचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश, अध्यक्षता जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने तो विशिष्ट अतिथि के रूप में पवन कुमार मीना मुख्य विकास अधिकारी,अखिलेंद्र शाही वाइस चेयरमैन,अरुण सिंह कोषाध्यक्ष,श्रीमती अमिता श्रीवास्तव वरिष्ठ आजीवन सदस्य लखनऊ व डॉ राजीव नयन गिरि मुख्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।मुख्य व विशिष्ट अतिथियों को डाक बंगले से गाड़ियों के काफिले के साथ ढ़ोल बाजे के साथ प्रेक्षागृह लाया गया जहां गेट में आजीवन सदस्या वर्षा श्रीवास्तव द्वारा तिलक लगाकर व पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया साथ ही पंक्तियों में खड़े होकर कार्यकारिणी व आजीवन सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।गेट से हाल तक पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों द्वारा ड्रम बजाते हुए कदम ताल करते हुए ले जाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ रेडक्रॉस के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनेन्ट की प्रतिमा में मंचासीन अतिथियों द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।मंचासीन अतिथियों को कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा बैज अलंकृत कर पुष्पगुच्छ भेंट किया गया।चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों को 21 किलो की माला से सुशोभित किया गया साथ ही सभी को प्रतीक चिन्ह,शाल भेंटकर सम्मानित भी किया गया।स्वागत अभिभाषण व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी फ़तेहपुर द्वारा किए जा रहे सेवाकार्यों से सभी को डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया।स्वागत गीत,विविधता में एकता को दर्शाता नृत्य व रक्तदान को प्रेरित करती लघु नाटिका आर जी चिल्ड्रेन्स अकादमी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में 121 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री,चिन्हित जरूरतमन्दों में 29 को तिरपाल,12 को लालटेन,9 को बाल्टी,10 को टीशर्ट,15 को हाइजीन किट प्रदान की गई।कार्यक्रम का संचालन आजीवन सदस्य प्रवीण प्रसून श्रीवास्तव द्वारा किया गया।साथ ही सोसाइटी के पुराने 15 सदस्यों बलिराज उमराव एडवोकेट,डॉ अनिल कुमार पांडेय,डॉ अचला पांडेय,डॉ एम सी बाजपेई,दिलीप कुमार पांडेय,दिनेश चंद्र गुप्ता, सुनीत सिंह,रामनरेश शर्मा,राजा सिंह,विवेक कुमार,सत्यभगवान,राहुल पुरवार,मोनू रस्तोगी, राममिलन शिवहरे,विपुल श्रीवास्तव को माल्यार्पण,प्रतीक चिन्ह व शाल भेंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर डॉ खलीक जमा खान प्रोफेसर अमरीकन विश्वविद्यालय दुबई,राजेश मिश्रा,सीमा बाजपेई,प्रीतेश श्रीवास्तव व वाइस चेयरमैन डॉ रजिया सुल्ताना,सचिव अजीत सिंह,कोषाध्यक्ष पंकज कुमार अवस्थी,कार्यकारिणी सदस्य स्मिता सिंह,मोहनज्योति,डॉ विवेक श्रीवास्तव,संजय सिन्हा,दिलीप कुमार श्रीवास्तव,आजीवन सदस्य महेंद्र शुक्ल,प्रहलाद सिंह गौतम,विनोद श्रीवास्तव,लालजी श्रीवास्तव,बृजेश श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव,सुरेश श्रीवास्तव,गोरेलाल,राशिद श्रवण कुमार गुप्ता,प्रशांत पाटिल,अंगद सिंह,संजीव श्रीवास्तव,हिमांशु श्रीवास्तव,चैतन्य कुमार,शाज़ी,राजकरन चितौरा प्रधान सहित तमाम आजीवन सदस्य सहित श्वेता तलवार वरिष्ठ कार्यालय सहायक,अजय रावत लिपिक इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी लखनऊ उपस्थित रहे।