अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। गणेश शंकर विद्यार्थी चौराहा में पूर्व मंत्री स्वर्गीय अचल सिंह की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके पुत्र अतुल सिंह ने बताया की उनके पिता अचल सिंह लगातार अपने कार्यकाल में जनता की सेवा में लीन रहते थे। कोई भी फरियादी उनके दरवाजे से खाली हाथ नहीं जाता था।यही कारण है कि उनकी पुण्यतिथि में भी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं और भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अचल सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, हंसराज सिंह, सचिन श्रीवास्तव, नीलू तिवारी, रितेश प्रताप सिंह, टोनी सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह गौतम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।