नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। बहिन के घर जा रहे लोगों की मोटरसाइकिल सामने से आ रही बस से भिड़ गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार चालक बाल बाल बच गया और सवार निर्मला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको स्थानीय लोगों ने सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गजोबरी गांव निवासी जगत राम पुत्र राम हरख (55) जो अपनी पत्नी निर्मला देवी (50)को मोटरसाइकिल से लेकर हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिवारी गांव स्थित बहिन के घर जा रहे थे,कि तभी मल्हीपुर बाबागंज मार्ग पर स्थित मुर्चहवा गांव के पास बाबागंज की तरफ से आ रही बस से मोटरसाईकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे मोटरसाइकिल चालक बाल-बाल बच गया वहीं सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं आसपास के स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस यू.पी 32 बीजी 8816 से चालक दिलीप कुमार के साथ ईएमटी मिथुन कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्हीपुर में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों के प्राथमिक उपचार के बाद निर्मला देवी की हालत में सुधार न होता देखकर जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal